करिश्मा कपूर 90 के दशक की ब्यूटीफूल और मशहूर एक्ट्रेस रहीं। उस जमाने में हर लड़कों की जुबां पर करिश्मा कपूर का नाम छाया रहता था। साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म राजा हिन्दुस्तानी में आमिर खान और करिश्मा कपूर की जोड़ी देखने को मिली थी। इस फिल्म ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे। राजा हिन्दुस्तानी के बाद तो करिश्मा रातों-रात स्टार बन गई थी। इस फिल्म में उनके लुक्स में बदलाव किया था, जो दर्शकों को खूब भाया।
लेकिन सबसे ज्यादा अगर फिल्म में जिक्र हुआ तो वो था आमिर खान और करिश्मा कपूर के किसिंग सीन का। 90 के दशक में इतना फिल्मी पर्दें पर लिपलॉक सीन्स दिखाना बहुत बड़ी बात थी।
करिश्मा कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस किसिंग सीन को करते वक्त उनके हाथ-पैर कांपने लगे थे। एक सीन को शूटिंग करने में तीन दिन लग गये थे। करिश्मा ने बताया था कि उस वक्त ऊटी में काफी ठंड थी। शाम के 6 बजे ये सीन फिल्माया गया। उस वक्त मैं बुरी तरह कांप रही थी।
लेकिन आखिरकार उन्होंने इस सीन को पूरा किया और फिल्म के सुपरहिट साबित होने में ये सीन बहुत बड़ा प्लस प्वाइंट रहा। बता दें कि इस फिल्म के डॉयेक्टर धर्मेश ने पहले ये फिल्म ऐश्वर्या राय को ऑफर की थी लेकिन उन्होंने ये फिल्म करने से इंकार कर दिया तब जाकर उन्होंने करिश्मा कपूर को इस फिल्म में साइन किया था। करिश्मा और आमिर खान की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया।