जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म सत्यमेव ज्यते 2 का बीते दिनों ही ट्रेलर रिलीज हुआ था। आज फिल्म का दूसरा ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। पहले ही ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया था। अब मेकर्स ने फिल्म के दूसरे ट्रेलर को भी रिलीज करके ये साबित कर दिया है कि फिल्म काफी दमदार होने वाली है।
अकेले जॉन अब्राहम ही ट्रिपल रोल निभाते नजर आने वाले हैं। भले ही जॉन तीन-तीन अलग-अलग अवतार में नजर आ रहे हैं, लेकिन इन तीनों का एक ही मकसद है अपने देश की रक्षा करना। 1 मिनट 58 सैकेंड के इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे जॉन देश द्रोहियों के खिलाफ लड़ रहे हैं। इसमें नेताओं की असलियत भी सामने लायी गयी है।
फिल्म में दिव्या खोसला जॉन की लीड एक्ट्रेस के रुप में नजर आने वाली हैं। वहीं नोरा फतेही फिल्म में आइटम डांस का तड़का लगाती नजर आयेंगी। फिल्म इसी महीने 25 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है।