आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है। पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। चारों ओर छठ मईया के गीतों की गूंज सुनाई दे रही है।
अब कबीर सिंह फिल्म में सुपरहिट म्यूजिक देने वाले म्यूजिक डॉयेक्टर और कई पुरस्कार जीतने वाले गायक और कम्पोजर विशाल मिश्रा ने भी छठ गीत छठी मईया बुलाये गाया है। ये गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया है।
इस गाने को लेकर विशाल मिश्रा ने कहा है कि छठ पूजा के इस पावन अवसर पर बहुत ही श्रद्धा भाव के साथ मेरी तरफ से छठी मैया और आप सभी को छोटी-सी भेंट है छठ पूजा का गीत ‘छठी मैया बुलाए’। आप सभी हमें प्यार और आर्शीवाद दें। ये गाना आप सभी के लिये है।