सनी देओल के बड़े बेटे और धर्मेंद्र के पोते करण देओल ने अपने सिने करियर की शुरुआत साल 2019 में फिल्म पल-पल दिल के पास से किया था। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी। लोगों को उम्मीदें थी कि करण अपने दादा धर्मेंद्र और पापा सनी देओल की तरह फिल्म में धमाल करेंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो पाया।
फिल्म का प्रमोशन खूब जोर-शोर से किया गया था। इस दौरान धर्मेंद्र ने एक किस्सा सुनाया। धर्मेंद्र के पास एक गन थी। एक बार वो गन को अनलोड कर रहे थे तभी अचानक से करण ने उसे फायर कर दिया था। धर्मेंद्र ने कहा कि जब करण बहुत छोटा था मेरे पास बैठा हुआ था। मैं अपनी गन को अनलोड कर रहा था। इसने उसी वक्त गन के ट्रिगर पर हाथ रखकर फायर कर दिया। ये देखकर मैं चुपचाप बैठ गया। मुझे देखकर ये भी चुपचाप बैठ गया।
फिर करण ने दादा धर्मेंद्र से पूछा बड़े पापा May I go down . इस पर धर्मेंद्र ने मुस्कुराते हुए कहा हां बेटा तुम नीचे जाओ।