Saturday, February 15, 2025
HomeBollywoodपारंपरिक भारतीय परिधान में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार लेने पहुंची क्वीन कंगना रनौत

पारंपरिक भारतीय परिधान में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार लेने पहुंची क्वीन कंगना रनौत

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने अपनी बेहतरीन अदाकारी के दम पर ये साबित कर दिया है, वो एक उम्दा कलाकार हैं। उनको एक बार नहीं बल्कि चार बार नेशनल अवार्ड मिल चुका है। इस साल उन्हें पंगा और मणिकर्णिका फिल्म के नेशनल अवार्ड दिया गया है।

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने अपनी बेहतरीन अदाकारी के दम पर ये साबित कर दिया है, वो एक उम्दा कलाकार हैं। उनको एक बार नहीं बल्कि चार बार नेशनल अवार्ड मिल चुका है। इस साल उन्हें पंगा और मणिकर्णिका फिल्म के नेशनल अवार्ड दिया गया है।

पुरस्कार सेरेमनी में उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू और केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कंगना को अपने हाथों से ये अवॉर्ड दिया। इस खास मौके पर वो पारंपरिक भारतीय परिधान में पहुंची।

राजपूती लुक में कंगना ने सिल्क साड़ी को हैवी गोल्ड ज्वैलरी के साथ कैरी किया। आपको बता दें कि कंगना इस लुक में बिल्कुल राजकुमारी के जैसी लग रही थीं। वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आईं तस्वीरों में मणिकर्णिका फिल्म के दौरान कंगना के माथे पर शूटिंग के दौरान तलवार के कट का निशान भी साफ दिखाई दे रहे है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular