बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने अपनी बेहतरीन अदाकारी के दम पर ये साबित कर दिया है, वो एक उम्दा कलाकार हैं। उनको एक बार नहीं बल्कि चार बार नेशनल अवार्ड मिल चुका है। इस साल उन्हें पंगा और मणिकर्णिका फिल्म के नेशनल अवार्ड दिया गया है।
पुरस्कार सेरेमनी में उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू और केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कंगना को अपने हाथों से ये अवॉर्ड दिया। इस खास मौके पर वो पारंपरिक भारतीय परिधान में पहुंची।
Kangana's parents 😍#KanganaRanaut #67thNFA #NationalFilmAwards pic.twitter.com/00JgsKBj1q
— Kangana Ranaut Kerala FC (@nava_dev) October 25, 2021
राजपूती लुक में कंगना ने सिल्क साड़ी को हैवी गोल्ड ज्वैलरी के साथ कैरी किया। आपको बता दें कि कंगना इस लुक में बिल्कुल राजकुमारी के जैसी लग रही थीं। वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आईं तस्वीरों में मणिकर्णिका फिल्म के दौरान कंगना के माथे पर शूटिंग के दौरान तलवार के कट का निशान भी साफ दिखाई दे रहे है।