सनी देओल बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता हैं। उनका रौबिला अंदाज, गुस्सैल रुप, एक्शन, डायलॉग्स, लुक इन सभी के दर्शक फैन हैं। अपने सिने करियर में सनी देओल ने बेताब, घायल, घातक दामिनी, जीत, त्रिदेव, अर्जुन पंडित, वीरता, इंडियन, डर, गदर एक प्रेम कथा और यमला पगला दीवाना2 जैसी सुपरहिट फिल्में बॉक्स ऑफिस को दी। इन फिल्मों के लिये सनी को कई पुरस्कारों से नवाजा गया।
साल 1996 से रिलीज हुई थी सनी देओल की फिल्म घातक। ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म में ऐसे कई सीन थे जिसने दर्शकों को भावुक कर दिया था। फिल्म में जहां मीनाक्षी शेषाद्रि सनी देओल की लीड एक्ट्रेस थीं। वहीं अमरीश पुरी उनके पिता की भूमिका में नजर आये थे।
एक इंटरव्यू के दौरान सनी देओल से जब घातक फिल्म को लेकर पूछा गया था। उन्होंने बताया था कि फिल्म के कई सीन काफी भावुक कर देने वाले थे। फिल्म के निर्देंशक राजकुमार संतोषी और मेरे बीच बॉन्डिंग काफी बेहतर थी। वो मेरी बात सुनते भी थे और मानते भी थे। कई सीन को बार-बार रिटेक लेकर शूट करना होता था।
सनी देओल ने कहा कि एक सीन था जिसमें मैं पिता को बताता हूं कि आपको कैंसर है। अमरीश पुरी जी मेरे साथ थे। मैंने डायरेक्टर साहब से कहा कि आप अमरीश जी को जाकर बता दीजिए कि मुझे पता नहीं कि मैं क्या करने वाला हूं। क्योंकि वह बहुत भावुक सीन था। पता नहीं मुझे क्या महसूस हो उस समय। फिर मैंने उस कैरेक्टर को अपने अंदर इतना ज्यादा ढाल लिया कि मैं सच में ही काशी बन गया। वो सीन ऐसा हो गया कि खत्म होने के बाद भी सेट पर मौजूद सभी लोग रोते रह गए थे।