शहनाज गिल और दिलजीत दोसांझ की फिल्म हौसला रख आज विजयदशमी के मौके पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म के ट्रेलर को ही जमकर दर्शकों का प्यार मिला। अब फिल्म को भी अच्छा रिस्पॉस मिलने की संभावना जताई जा रही है। फिल्म को देखने के लिये पहले से ही दर्शकों ने टिकट बुकिंग शुरु कर दी है।
दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद फैंस शहनाज गिल पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। सिद्धार्थ का निधन हो जाने से शहनाज पूरी तरह से टूट चुकी हैं, लोग उन्हें हौसला रखते हुए जीवन में आगे बढ़ने की गुजारिश कर रहे हैं।
"Ab toh koi bharosa hi nahi hai… koi bhi beemari aa sakti!" Just @ishehnaaz_gill teaching everyone to love everybody! ♥️#shehnaazgill #shehnaazians #shehnaaz #shehnaazshine #shehnaazkaurgill #shehnaazgillwinninghearts
Audio Courtesy: Sony Music India. pic.twitter.com/rjIYIO50zs
— Koimoi.com (@Koimoi) October 13, 2021
इसी बीच शहनाज गिल का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस वीडियो में उन्होंने दुश्मनों को बड़ी बात कही है। ‘कोई दुश्मन भी है ना…तुम्हारे साथ कितना भी बुरा कर गया हो उसे तुम माफ कर दो। अब तो भरोसा ही नहीं है…कुछ भी हो सकता है। कोई भी बीमारी आ सकती है। इसलिए मैं इतना ही कहना चाहती हूं कि तुम सब लोग प्यार-मोहब्बत से रहो।’