टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक अक्सर सुर्खियों में छाईं रहती हैं। इन दिनों वो अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ मालदीव में हॉलिडे एंज्वॉय कर रही हैं। वेकेशन की कुछ फोटोज रुबीना दिलैक ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। जो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
इन फोटोज में रुबीना ब्लैक बिकिनी पहने नील आसमान के निचे अपनी ज़ुल्फ़े झटकती नज़र आ रही है। उनका यह हॉट और बोल्ड अंदाज़ फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। इन फोटो में रुबीना का सेक्सी लुक फैंस को मदहोश कर रहा है।
इन फोटोज को शेयर करते हुए रुबीना ने कैप्शन लिखा-“Eunoia…” । ये एक ग्रीक वर्ड है जिसका मतलब होता है ‘Well Mind; Beautiful Thinking’यानी ‘अच्छा दिमाग; सुंदर सोच’। आपको बता दें कि रुबीना मालदीव में पति अभिनव शुक्ला के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेशन करने के लिये गई थीं।
रुबीना टेलीविजन इंडस्ट्री की तो मशहूर अदाकारा हैं ही। साथ में उन्होंने जब से बिग बॉस सीजन 14 की ट्राफी जीती तब से तो रुबीना और भी ज्यादा चर्चा में रहती हैं। अब खबरें हैं कि वो जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार हैं।