बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं। दर्शक सनी देओल को बहुत पसंद करते हैं। आज भी वो बॉक्स ऑफिस पर आते हैं, तो धमाल मचा देते हैं। वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड एक्टर्स भी हिंदी सिनेमा जगत की मशहर अदाकारा हैं। ये दोनों ही कलाकार की जोड़ी एक साथ त्रिदेव फिल्म में नजर आयी थी।
ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट भी रही। इस फिल्म में सनी और माधुरी दीक्षित के अलावा नसीरुद्दीन शाह, संगीता बिजलानी, जैकी श्रॉफ और सोनम भी लीड रोल में नजर आये थे। साल 1990 में रिलीज हुई इस फिल्म ने एक साथ तीन-तीन फिल्मफेयर के अवार्ड जीते थे। लेकिन दोनों की ये जोड़ी एक फिल्म के बाद फिर कभी दूसरी फिल्म में देखने को नहीं मिली।
इसकी वजह यह थी कि उस वक्त माधुरी दीक्षित टॉप की एक्ट्रेस थीं और उनके पास सनी देओल के साथ काम करने के अलावा दूसरे हीरों के बहुत सारे ऑपशन थे। क्योंकि सनी देओल एक्शन हीरों की गिनती में सबसे आगे थे। माधुरी दीक्षित ने संजय दत्त, अनिल कपूर के साथ ज्यादा फिल्में की। भले ही माधुरी और सनी देओल ने एक ही फिल्म में साथ काम किया हो लेकिन आज भी दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद किया जाता है। दोनों रियल लाइफ में भी काफी अच्छे दोस्त हैं।