बीते दिनों रिलीज हुई कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशांह ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। फिल्म में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी को खूब पंसद किया गया।ऑनस्क्रीन तो इस जोड़ी को तो पसंद किया ही गया। वहीं ऑफस्क्रीन भी एक लंबे वक्त से दोनों के प्यार के किस्से बॉलीवुड गलियारों में काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।
खबरें आ रही हैं कि सिद्धार्थ और कियारा दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। जब कियारा आडवाणी से इस रिश्ते को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मैं वास्तव में अपने दोस्तों के नाम अपनी उंगलियों पर गिन सकती हूं। अगर मैं किसी के साथ दोस्त हूं, तो मैं अपने दोस्त के प्रति बहुत वफादार हूं। मैं अपने सारे दोस्तों को अहमियत देती हूं चाहे वह सिड के साथ हो या किसी और के साथ। चाहे वो दोस्त फिल्म इंडस्ट्री से हों या फिर बाहर का कोई दोस्त।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
मैं अपने दोस्तों को हमेशा से ही अपने दिल के करीब रखती हूं और मैं उनके लिए समय निकालती हूं और मुझे ऐसा करना अच्छा भी लगता है। कियारा ने आगे कहा कि “मुझे लगता है कि मै बहुत किस्मत वाली रही हूं कि मुझे हर को-एक्टर का साथ मिला है, जिसके साथ भी मैंने काम किया है। मै उन सभी को अपना दोस्त कह सकती हूं। चाहें वह विक्की कौशल हो या फिर वरुण धवन। कियारा ने कहा कि मैं किसी भी एक्टर के साथ काम करती हूं तो उनके साथ अच्छा तालमेल पहले कायम करती हूं।
Instagram पर यह पोस्ट देखें