Friday, February 7, 2025
HomeBollywoodएनसीबी की गाड़ी में हंसते नजर आये आर्यन खान, देख लोगों का...

एनसीबी की गाड़ी में हंसते नजर आये आर्यन खान, देख लोगों का फूटा गुस्सा

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान ड्रग्स मामले में एनसीबी की हिरासत में हैं। बीते कल कोर्ट की ओर से आर्यन खान की जमानत को खारिज कर दिया गया है। अब आगामी 14 अक्टूबर तक आर्यन एनसीबी की हिरासत में रहेंगे।

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान ड्रग्स मामले में एनसीबी की हिरासत में हैं। बीते कल कोर्ट की ओर से आर्यन खान की जमानत को खारिज कर दिया गया है। अब आगामी 14 अक्टूबर तक आर्यन एनसीबी की हिरासत में रहेंगे।

 हाल ही में सोशल मीडिया पर आर्यन खान की कुछ तस्वीरें सामने आयी हैं। इन तस्वीरों में आर्यन एनसीबी की गाड़ी में बैठे हुए हैं। उनके चेहरे पर थोड़ी भी शिकन नहीं है बल्कि वो तो खिलखिला कर हंस रहे हैं। इन तस्वीरें के सामने आते हैं सोशल मीडिया पर आर्यन को लोग खूब ट्रोल कर रहे हैं। आर्यन के साथ-साथ उनके पिता शाहरुख खान पर भी लोगों का गुस्सा फूट रहा है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियायें सामने आ रही हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि आर्यन खान ड्रग्स केस में जेल में हैं लेकिन अभी भी उन्हें पछतावा नहीं है। वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि हम शाहरुख खान के फैन हैं लेकिन उनके बेटे की इन तस्वीरों ने हमें निराश कर दिया। वहीं दूसरी तरफ एक अन्य यूजर ने लिखा कि आर्यन खान गिरफ्तारी में भी हंस रहा है, मैं चौंक गया हूं।

बीते कल कोर्ट ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया। इसी के साथ शाहरुख खान के बेटे को कोर्ट से शुक्रवार को भी राहत नहीं मिली

 

RELATED ARTICLES

Most Popular