नई दिल्ली। टीवी शो ‘बिग बॉस 14’से मशहूर हुईं रुबीना दिलैक इन दिनों अपने काम को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है। जहां एक तरफ रुबीना दिलैक अपने नए -नए गानों को लेकर सुर्खियां में बनी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ अब रुबीना दिलैक अपनी हमशक्ल ब्रिटिश एक्ट्रेस हैटी जॉन्स की वजह से चर्चा में हैं।
दोनों के नैन-नक्श एक-दूसरे से काफी मिलते हैं। रुबीना दिलैक से तुलना होने पर हैटी चर्चा में आ गई हैं। बता दें कि हैटी ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। ब्रिटिश एक्ट्रेस हैटी जॉन्स हूबहू रुबीना की तरह दिखती हैं। रुबीना की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग, हैटी की फैन फॉलोइंग के मुकाबले कहीं ज्यादा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हैटी लाइमलाइट से दूर हो गई हैं। करियर में भी उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली है। रुबीना दिलैक ने अपनी शानदार शख्सीयत और एक्टिंग की बदौलत लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। एक्ट्रेस किसी-न-किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। इस बार वे एक ब्रिटिश एक्ट्रेस से अपनी शक्ल मिलने की वजह से सुर्खियों में हैं।