Saturday, January 18, 2025
HomeBollywoodसारा अली खान ने अपनी दादी की जमकर तारीफ की

सारा अली खान ने अपनी दादी की जमकर तारीफ की

Sara Ali Khan: ब़ॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर वो अपने लेस्टेट फोटोज और वीडियोज फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं। हाल ही में महाशिवरात्री के मौके पर सारा ने कुछ फोटोज शेयर की थीं जिनमें वो भगवान शिव की भक्ति में लीन दिखीं।

https://www.instagram.com/p/CpH_MQYIZZ5/?utm_source=ig_web_copy_link

सारा ने दादी शर्मिला टैगोर के साथ तस्वीर शेयर की (Sara Ali Khan)

इसी बीच सारा अली खान ने हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री अपनी दादी शर्मिला टैगोर के साथ तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा,  ‘मेरे सपनों की रानी।’  इसके साथ ही उन्होंने क्राउन इमोजी भी बनाई है। आपको बता दें कि मेरे सपनों की रानी गाने किशोर कुमार ने गाया था। ये गाना फिल्म अराधना (1969) का फिल्म है जिसमें राजेश खन्ना के साथ शर्मिला टैगोर ने लीड रोल निभाया था। सामने आयी तस्वीर में शर्मिला टैगौर ब्लू कलर की साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। वहीं सारा का लुक भी काबिले तारीफ है। इस फोटो पर फैंस जमकर प्यार लूटा रहे हैं।

शर्मिला टैगोर कर रही हैं कमबैक 

शर्मिला 60-70 के दशक में हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री रहीं। उनकी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती के लोग दीवाने थे। एक लंबे वक्त के बाद शर्मिला टैगौर फिल्म गुलमोहर से फिल्मों में कमबैक करने वाली हैं। आखिरी बार शर्मिला टैगोर ब्रेक के बाद फिल्म में दिखाई दीं। अब 13 सालों के लंबे वक्त के बाद वो वापसी करने जा रही हैं। वहीं उनकी पोती सारा अली खान की बात करें तो अब वह लक्ष्मण उटेकर की फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें उनकी जोड़ी विक्की कौशल के साथ दिखेगी। इसके अलावा वो ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में भी अपना बिखेरने को तैयार हैं।

अमीषा पटेल और सनी देओल के लुक पर फिदा हुए फैंस

https://bollywoodupdates.in/news/14950

 

RELATED ARTICLES

Most Popular