Rakhi Sawant: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपनी आदिल खान के साथ अपनी शादी को लेकर सुर्खियो में बनी हुई हैं। आए दिन उनकी शादी से जुड़ी कोई ना कोई नई अपडेट सामने आ रही है। ऐसा लग रहा है कि राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों काफी मुश्किल में है।
View this post on Instagram
पहले आदिल खान का शादी से इंकार करना। इसके बाद राखी की मां की बीमारी के कारण खराब स्थिति। उसके बाद राखी ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खुलासा किया था। लेकिन अब जो सामने आया है वो बेहद ही चौंकाने वाला है। जाने-माने फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस बात का खुलासा किया है कि राखी सावंत सच में प्रेग्नेंट थीं। विरल भयानी ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि राखी सावंत के साथ बातचीत हुई और उन्होंने अपने मिसकैरेज का खुलासा किया है। राखी ने विरल भयानी से बात करते हुए कहा कि ‘हां भाई, मैं प्रेग्नेंट थी। मैंने बिग बॉस मराठी शो में भी अनाउंस किया था, लेकिन सभी ने सोचा कि यह एक मजाक है और किसी ने भी इसे सीरियसली नहीं लिया। मैं प्रेग्नेंट थी लेकिन मेरा मिसकैरेज हो गया था।’
बता दें कि दूसरी ओर राखी सावंत की मां ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही हैं। मुकेश अंबानी उनकी मां के इलाज में मदद कर रहे हैं। राखी सावंत ने बताया कि मेरी मम्मी किसी को पहचान नहीं पा रही हैं। मम्मी ठीक से खा भी नहीं पा रही हैं। उनकी आधी से ज्यादा बॉडी पैरालाइज हो गई है। मैं अंबानी जी का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। अंबानी जी मेरी मां के इलाज में मदद कर रहे हैं। हॉस्पिटल में जो ज्यादा महंगे ट्रीटमेंट है, उसे मेरे लिए कम करवा रहे हैं।