Gadar 2: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर 2 का दर्शकों को बेसब्री इंतजार है। गदर 2 की अनाउंसमेंट के वक्त से ही फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है। गदर 2 साल 2001 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर एक प्रेम कथा की सीक्वल है। 22 सालों के बाद भी ये फिल्म आज भी दर्शकों की पसंदीदा फिल्म बनी हुई है। फिल्म अपने शानदार सीन और डॉयलॉग्स के लिए जानी जाती है।
View this post on Instagram
फिल्म की सीक्वल अब बन रहा है। सेट से वक्त-वक्त पर कई शानदार तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जिसने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। ये तस्वीरें फिल्म को वाइब दे रही है। सामने आयी तस्वीर में सनी देओल काले रंग के कुर्ता पायजामा और काली रंग की पगड़ी में बहुत हैंडसम लग रहे हैं।
View this post on Instagram
वहीं एक और तस्वीर सामने आयी है जिसमें सनी देओल और अमीषा पटेल साथ में नजर आ रहे हैं। दोनों को साथ में देख यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि शायद ये फोटो शूटिंग के वक्त की हो सकती है। ऐसे में यूजर्स इन्हें साथ देख तारा सिंह और सकीना के किरदार को भी ताजा कर रहे हैं। फैंस इस तस्वीर पर बेशुमार प्यार बरसा रहे हैं।
गदर में सनी देओल के हैंडपंप वाले सीन ने खूब कमाल किया था। इस सीन को आज भी लोग बहुत याद करते हैं। वहीं गदर 2 में सनी देओल हैंडपंप की जगह हाथ में बैलगाड़ी का भारी-भरकम पहिया लेते हुए दिखेंगे। फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी।