Rajesh Khanna: साल 1983 में रिलीज हुई राजेश खन्ना और शबाना आजमी की फिल्म अवतार सुपरहिट रही। फिल्म के साथ-साथ इसके गाने भी खूब पसंद किए गए। सबसे ज्यादा फिल्म के इस गाने चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है को बहुत ज्यादा पसंद किया गया। राजेश खन्ना और शबाना आजमी के ऊपर फिल्माए गए इस गाने को आज भी माता के भक्तों के द्वारा बहुत पसंद किया जाता है।
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है को महेंद्र कपूर, नरेंद्र चंचल और आशा भोंसले ने मिलकर गाया था। गाने का संगीत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल का है जबकि इसके लिरिक्स आनंद बख्शी ने लिखे। इस गाने में लक्ष्मीकांत प्यारेलाल और आनंद बख्शी की सुपरहिट जोड़ी के साथ जब नरेंद्र चंचल आए तो छा गए थे। इतने हिट गाने को पीछे लिखने की एक बड़ी ही दिलचस्प कहानी है।
जब आनंद बख्शी इस गाने को लिख रहे थे लेकिन उनसे कुछ अच्छा लिखा ही नहीं जा रहा था। उन्होंने कई बार लिखा और पन्ने फाड़ते रहे। कुछ खास हो नहीं पा रहा था। तब राजेश खन्ना ने आनंद बख्शी को ताना मारते हुए कहा, या तो पीना छोड़ दो या लिखना छोड़ दो। राजेश खन्ना की इतनी बात सुनकर आनंद बख्शी महफिल को छोड़कर बाहर आकर बैठ गए।
बाहर आने के बाद उन्होंने गाने के बोल लिख डाले और फिर अंदर जाकर सबको गाने के बोल सुनाए। राजेश खन्ना मानते थे कि आनंद बख्शी को ऐसी बात कही थी कि आनंद बख्शी आम आदमी की जुबान में गीत लिखते हैं। इस बात को आनंद बख्शी के अधिकतर गानों में अच्छे से महसूस भी किया जा सकता है।
अवतार उस दौर में बहुत हिट हुई थी। ये फिल्म राजेश खन्ना के लिए बहुत ज्यादा अहम थी क्योंकि उस दौर में राजेश खन्ना का करियर ढ़लान पर था और वो नहीं चाहते थे कि ये फिल्म किसी भी तरह से असफल हो।