Debina Banerjee: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी दूसरी बार पैरेंट्स बने हैं। हाल ही में देबीना बनर्जी ने अपनी दूसरी बेटी को जन्म दिया है। फैंस गुरमीत और देबीना की दूसरी नन्हीं परी की एक झलक पाने के लिए बेताब हैं। इसी बीच देबीना ने अपनी दूसरी बेटी का वीडियो अस्पताल के बेड से शेयर किया है।
View this post on Instagram
बता दें कि देबीना ने 11 नंवबर को अपनी दूसरी बेटी को जन्म दिया है। जन्म के बाद अभी उनकी बेटी डॉक्टरों की निगरानी में हॉस्पिटल में है। देबिना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अस्पताल से अपनी बेटी का वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में बेबी के आसपास के कई डॉक्टर्स दिख रहे हैं औ गुरमीत बड़े प्यार से अपनी बेटी को निहार रहे हैं। हालांकि बच्ची का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है। वीडियो के साथ देबीना ने कैप्शन में लिखा, हमारी मिरैकल बेबी, इसे इस दुनिया में आने की जल्दी थी।
गौरतलब है कि 8 महीने पहले ही देबीना बनर्जी ने अपनी पहली बेटी लियाना को जन्म दिया था। बहुत वक्त के बाद ही गुरमीत और देबीना के घर दोबारा खुशियों ने दस्तक दे डाली है। दूसरी बेटी के जन्म की खबर देते हुए देबीना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा था, दुनिया में हमारी बच्ची का स्वागत है। दोबारा माता-पिता बनकर हम बेहद खुश हैं, इस समय हम थोड़ी प्राइवेसी की उम्मीद करते हैं, क्योंकि हमारा बेबी समय से पहले ही इस दुनिया में आ गया है। अपना प्यार और आशीर्वाद ऐसे ही हम पर बरसाते रहें।