Tiger 3: सलमान खान और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। अगले साल दिवाली के मौके पर टाइगर 3 (Tiger 3) धमाल मचाने को तैयार है। खुद सलमान खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर टाइगर 3 (Tiger 3) की रिलीज डेट की अनाउसमेंट की है साथ ही फिल्म का फर्स्ट लुक भी रिवील कर दिया है।
View this post on Instagram
टाइगर 3′ (Tiger 3) से सामने आए नए लुक में सलमान खान की सिर्फ आंखें ही नजर आ रही हैं। टाइगर 3 (Tiger 3) के तीसरे पार्ट में भी सलमान खान (Salman Khan) के साथ कटरीना कैफ (Katrina Kaif) नजर आएंगी। दोनों की इस जोड़ी को हर बार दर्शकों का प्यार मिला है और इस बार भी दोनों को साथ में देखने के लिए फैंस बेकरार हैं।
बहुत सालों से ईद के मौके पर सलमान खान (Salman Khan Eid) की फिल्म देखने को मिलती थी। लेकिन पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से थिएटर बंद थे तो दर्शकों की ईद सुनी ही रही। इस साल भी सलमान खान के बिन ही फैंस की ईद रही। पर दर्शक इस बात से उत्साहित थे कि अगले साल ईद पर टाइगर 3 रिलीज होती, पर अब ये उम्मीद भी टूट गई है क्योंकि फिल्म अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी।
टाइगर और टाइगर जिंदा है दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया। अब दर्शकों को टाइगर 3 का बेसब्री से इंतजार है।