Amitabh Bachchan: महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बड़े पर्दे के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी अपना जलवा दिखा रहे हैं। वो एक लंबे वक्त से कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन की उपस्थिति में इस शो में चार चांद लग जाते हैं। कौन बनेगा करोड़पति हमेशा सुर्खियों में छाया रहता है।
कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने जिंदगी से जुड़े कई अनसुने किस्सों के बारें में अक्सर जिक्र करते हैं जो पहले कभी किसी ने नहीं सुने थे। अब हाल ही में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने केबीसी के मंच पर ये खुलासा किया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच के लिए राष्ट्रगान गाया था।
बीते एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने हॉटसीट पर बैठने वाले साहिल सिंगला के साथ खूब सारी बातें की। इस दौरान कंटेस्टेंट ने बताया कि, उनका केबीसी के मंच पर आने का सिर्फ एक मकसद था, क्योंकि उनके पिता चाहते थे कि वह यह शो करें। अमिताभ बच्चन ये बात सुनकर काफी खुश हुए।
इसी दौरान अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच के लिए राष्ट्रगान गाया था। एक बार भारत-पाकिस्तान के मैच में कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में अमिताभ बच्चन ने ‘राष्ट्रगान’ (National Anthem Of India) गाया था। राष्ट्रगान के बारे में अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कप्तान सौरव गांगुली के अनुरोध पर भारत-पाकिस्तान मैच के लिए कोलकाता में राष्ट्रगान गाया था। ये पल उनके लिए बहुत यादगार था। स्टेडियम में उनके द्वारा राष्ट्रगान गाए जाने के बाद जो माहौल बना था, उसे भी उन्होंने डिस्क्राइब किया।