Bhediya: वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म भेड़िया का खौफनाक टीजर आउट हो गया है। टीजर देखने में बहुत ही दमदार लग रहा है जो आपके अंदर भी एनर्जी भर देगा। फिल्म अपने नाम के चलते पहले से ही चर्चा में है मेकर्स ने फिल्म का टीजर आउट करके दर्शकों में और भी हलचल ला दी है। अब तक निभाए वरुण धवन के सभी किरदारों में उनका इस फिल्म का किरदार काफी अलग है। वरुण धवन और कृति सेनन दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का टीजर शेयर किया है।
View this post on Instagram
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म भेड़िया के टीजर में आपको जंगलों के बीच घूमते, शिकार करते खूंखार भेड़ियों की याद आ जायेगी जो घनघोर अंधेरा छाते ही शिकार पर निकल पड़ते हैं। जिनकी आवाज से ही किसी के भी मन में सिहरन पैदा हो जा। घने अंधेरे और जंगल के बीच शिकार पर निकले भेड़िया, भागते हुए वरुण धवन और फिर आग की लपटों से बनते भेड़िया को देखकर आप भी कह उठेंगे, भागो भेड़िया आया।
टीजर चलने वाले रैप में सुनाई दे रहा है मैं शांत हूं किनारे पर हूं आराम से हूं खौफ है जंगल में मेरे नाम का। क्या करुं पापी पेट बोले मर रहो क्यों तुम खामखां। ना रह गया जंगल मेरे काम का। क्या करुं अब निकाल कोई रास्ता। बन गया इंसान अब मेरा नाश्ता।
बता दें कि भेड़िया भारत की पहली क्रीचर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें वरुण धवन मुख्य रोल निभा रहे हैं। इसके अलावा इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन फीमेल लीड और दीपक डोबरियाल भी अहम किरदार में होंगे। फिल्म लंबे वक्त से दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी है, खासकर हर कोई यह जानने को बेताब है कि इस फिल्म में भेड़िया बनकर वरुण धवन क्या नया करने वाले हैं। भेड़िया 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।