Tuesday, March 19, 2024
HomeTVRaju Srivastava funeral: पंचतत्व में विलीन हुए गजोधर भईया, नम आंखों से...

Raju Srivastava funeral: पंचतत्व में विलीन हुए गजोधर भईया, नम आंखों से परिवार समेत तमाम करीबियों ने दी अंतिम विदाई

Raju Srivastava funeral: सबको हंसाने वाले हर किसी के चहीते गोजधर भईया राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava funeral) का अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट पर हो गया। उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। इस दौरान राजू श्रीवास्तव की पत्नी, बच्चे, रिश्तेदार और करीबी दोस्त मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के घाट पर पहुंचे। राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। दोनों का 29 सालों का साथ कुछ इस कदर टूट गया।

Raju Srivastava funeral: सबको हंसाने वाले हर किसी के चहीते गोजधर भईया राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava funeral) का अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट पर हो गया। उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। इस दौरान राजू श्रीवास्तव की पत्नी, बच्चे, रिश्तेदार और करीबी दोस्त मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के घाट पर पहुंचे। राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। दोनों का 29 सालों का साथ कुछ इस कदर टूट गया।

अब सबके प्यारे गजोधर भईया राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava funeral) का जिक्र सिर्फ यादों में होगा, उनके किस्से, कोशिश और हौसला अब सिर्फ किस्सो में रह जाएगा। राजू को अंतिम विदाई देने के लिए भारी संख्या में उनके प्रशंसक पहुंचे हैं। सुनील पाल भी राजू को अंतिम विदाई देते नजर आए हैं। सुनील पाल ने कहा राजू श्रीवास्तव आज के चार्ली चैपलिन थे। वह बहुत मेहनती थे और लगातार 2-3 घंटे तक स्टेज पर परफॉर्म करते थे। ऑडियन्स उन्हें परफॉर्म करता देख बहुत पसंद करती थी और वह भी अपने काम से बहुत प्यार करते थे। फैन्स की आंखें नम हैं, उनके दिल में टीस है कि क्यों आखिर राजू ने ऐसे दुनिया को अलविदा कह दिया। कैसे हमेशा सबको हंसाने वाला एक शख्स इस दुनिया को छोड़कर चला गया।

जब राजू श्रीवास्तव के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट ले जाया जा रहा था तो लोग यही नारे लगा रहे थे ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, राजू श्रीवास्तव का याद रहेगा।’

 

RELATED ARTICLES

Most Popular