Raju Srivastava:जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) अब इस दुनिया में नहीं रहे। 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) ने इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। बीते कई दिनों से वो दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे। उनके ठीक होने की सभी को उम्मीद थी। आखिर वे अलविदा कहकर हम सबसे दूर चले गए।
राजू श्रीवास्तव जिंदगी और मौत के बीच 42 दिनों की लंबी लड़ाई लड़ने के बाद आज इस दुनिया से चले गए।बता दें कि हॉस्पिटल में एडमिट करवाने के बाद से ही राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक बनी हई थी। उनको पहले आईसीयू में एडमिट करवाया गया था, लेकिन तबीयत में कोई सुधार ना होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया। भरपूर कोशिश के बाद भी डॉक्टर्स राजू श्रीवास्तव को बचा नहीं पाए और सबको हंसाने वाले कॉमेडियन सबको रुलाकर हमेशा के लिए इस दुनिया से चले गए।