Sunil Shetty:बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉयकॉट का ट्रैंड चल रहा है। अब इस विषय पर बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने इस ट्रैंड पर अपनी रॉय रखी है। सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) का कहना है कि हो सकता है लोग फिल्मों के विषयों से ज्यादा खुश न हों। हमने बहुत अच्छा काम भी किया है। लेकिन हो सकता है कि लोग इन दिनों फिल्मों के विषयों से खुश न हों, और यही कारण है कि हम इतने कठिन समय से गुजर रहे हैं। उम्मीद है इस पर विचार किया जायेगा।
शुरू में यह एक बार की बात की तरह लगा लेकिन अब हम लगातार देख रहे हैं कि लोग सिनेमाघरों में नहीं आ रहे हैं और मैं ये नहीं कह सकता कि यह क्यों और क्या हो रहा है। यह कौन कर रहा है, क्यों कर रहा है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है लेकिन फिल्म इंडस्ट्रीज इस समय बहुत बुरे दौर से गुजर रही है। उनसे यह पूछने पर कि बालीवुड में ऐसे भी लोग हैं, जो कई बार अलग-अलग मंचों पर देश विरोधी बातें कर चुके हैं, क्या यह सही है। हमने बहुत अच्छा काम भी किया है।
सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) एक बेहतर एक्टर का समाज के प्रति जिम्मेदारी होती है। मैं ऐसे वेब सीरीज ही नहीं देखता। ना ही भविष्य में ऐसे वेब सीरीज करूंगा, जिसमें स्तरहीन कंटेट या अश्लीलता हो। 30 साल से ज्यादा के सफर में मैंने फिल्मों में ऐसे कंटेट से दूरी बनाई रखी है।