Yami Gautam:बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) रियल में वाकई खूबसूरत हैं ये कहना गलत नहीं होगा। वो जितनी बेहतर एक्ट्रेस हैं उतनी ही वो खूबसूरत भी हैं। सोशल मीडिया के जरिए यामी अपने फैंस के हमेशा जुड़ी रहती हैं। वो अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया शेयर करती रहती हैं।
View this post on Instagram
हाल ही में उन्होंने अपने पति के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में यामी गौतम (Yami Gautam) ने अपनी सादगी से फैंस का दिल जीत लिया है। तस्वीरों में यामी अपने पति के साथ मंदिर में पूजा कर रही हैं। उन्होंने इस दौरान पिंक कलर का सूट पहना हुआ है वहीं उनके पति आदित्य भी ट्रेडिशनल लुक में दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए यामी गौतम (Yami Gautam) ने कैप्शन में लिखा, देव भूमि हिमाचल में माता नैना देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
पिंक कलर के एम्ब्रॉयर्ड सलवार-सूट में यामी बहुत ही प्यारी लग रही हैं। मांग में सिंदूर लगाए यामी बिल्कुल देसी अवतार में नजर आ रही हैं। उनके इस लुक पर फैंस खूब प्यार लूटा रहे हैं। बीते साल यामी गौतम (Yami Gautam) ने फिल्म डॉयेक्टर आदित्य धर से शादी रचाई थी।