KK:मशहूर सिंगर केके (KK) जिन्होंने अपनी आवाज से करोड़ों दिलों पर राज किया आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वो हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। अगर केके (KK) जिंदा होते तो आज अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे होते। केके (KK) ऐसे ही इतने बड़े सिंगर नहीं बने उनका जीवन काफी संघर्षों से भरा हुआ रहा। बर्थडे के इस मौके पर जानते हैं केके (KK) के जीवन से जुड़े कुछ अनसुने पहलू-
केके (KK) का जन्म 23 अगस्त 1968 को राजधानी दिल्ली में हुआ था। केके (KK) ने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया था। केके (KK) को शुरुआती दौर से ही म्यूजिक से काफी लगाव था। फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले उन्होंने तकरीबन 3,500 जिंगल्स गाए थे। साल 1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान इंडियन टीम को सपोर्ट करने के लिए भी उन्होंने ‘जोश ऑफ इंडिया’ गाना गाया था। उनके इस गाने में कई इंडियन क्रिकेटर भी नजर आए थे। म्यूजिक एलबम पल से केके (KK) बतौर गायक के रुप में अपने करियर की शुरुआत की।
केके (KK) ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि साल 1994 में मुंबई जाने से पहले वो होटल इंडस्ट्री में काम करते थे। इस दौरान केके ने ये भी बताया था कि उनका सपना पूरा करने में सबसे ज्यादा हेल्प उनकी पत्नी ज्योति ने की थी। केके का पहला हिंदी गाना फिल्म ‘माचिस’ का ‘छोड़ आए हम वो गलियां’ था। इस गाने में उनके साथ हरिहरन, सुरेश वाडकर और विनोद सहगल जैसे गायक को-सिंगर थे। संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम’ में ‘तड़प तड़प के इस दिल’ गाने ने केके (KK) को मशहूर बना दिया। इस गाने को काफी पसंद किया गया। केके (KK) ने कई सारे बेहतरीन गाने गाए जो लोगों की जुबां पर छाए रहते हैं।
अपनी आवाज से सबको दीवाना बनाने वाले केके (KK) का निधन 31 मई 2022 को कोलकाता में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान हो गया।