Wednesday, April 30, 2025
HomeMoviesPIPPA Teaser: पाकिस्तान से बंग्लादेश को आजाद कराते दिखे ईशान खट्टर, पिप्पा...

PIPPA Teaser: पाकिस्तान से बंग्लादेश को आजाद कराते दिखे ईशान खट्टर, पिप्पा का टीजर (PIPPA Teaser) हुआ रिलीज

PIPPA Teaser:स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज ईशान खट्टर की अपकमिंग फिल्म पिप्पा का टीजर (PIPPA Teaser) रिलीज हो गया है। फिल्म में ईशान खट्टर लीड रोल में हैं उनके साथ मृणाल ठाकुर हैं। पिप्पा के टीजर की शुरुआत  3 दिसंबर 1971 से होती है। जिसमें दिखाया गया है कि भारतीय जवान रेडियो पर उस वक्त की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का प्रसारण सुन रहे हैं।

PIPPA Teaser:स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज ईशान खट्टर की अपकमिंग फिल्म पिप्पा का टीजर (PIPPA Teaser) रिलीज हो गया है। फिल्म में ईशान खट्टर लीड रोल में हैं उनके साथ मृणाल ठाकुर हैं। पिप्पा के टीजर की शुरुआत  3 दिसंबर 1971 से होती है। जिसमें दिखाया गया है कि भारतीय जवान रेडियो पर उस वक्त की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का प्रसारण सुन रहे हैं।

इंदिरा गांधी बोल रही हैं कि पाकिस्तान ने भारत की जमीन पर हमला किया इसलिए वह पाकिस्तान के साथ जंग ऐलान करती हैं। इसके बाद भारतीय सेना युद्ध की तैयारी करती हुई दिखाई देती है। टीजर में ईशान खट्टर कहते हुए दिख रहे हैं कि पूरे इतिहास में कभी कोई भी जंग किसी और देश को आजादी दिलवाने के लिए नहीं लड़ी गई है। लेकिन आज मौका है इतिहास रचने का। इसके बाद शुरू होती है बांग्लादेश को आजाद कराने की जंग।

पिप्पा को रॉनी स्क्रूवाला की RSVP और सिद्धार्थ रॉय कपूर की रॉय कपूर फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। राजा कृष्ण मेनन ने इसे डायरेक्ट किया है। फिल्म में म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया है। फिल्म इसी साल 2 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular