Tuesday, April 16, 2024
HomeBollywoodPran:पान की दुकान पर मिला था प्राण (Pran) साहब को फिल्मों में...

Pran:पान की दुकान पर मिला था प्राण (Pran) साहब को फिल्मों में काम करने का मौका

Pran:हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता जिनकी फिल्मों में मौजूदगी ही उसके सफल होने का प्रमाण बन जाती थी। हम बाते कर रहे हैं द लिजेंडरी एक्टर प्राण (Pran) साहब के बारें में। प्राण (Pran) साहब को दर्शकों ने अभिनेता, विलेन और सहायक अभिनेता हर रुप में खूब पसंद किया। क्या आप जानते हैं पान की दुकान पर प्राण (Pran) साहब को फिल्मों में काम करने का मौका मिला था। उनके डेथ एनिवर्सी पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें-

Pran:हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता जिनकी फिल्मों में मौजूदगी ही उसके सफल होने का प्रमाण बन जाती थी। हम बाते कर रहे हैं द लिजेंडरी एक्टर प्राण (Pran) साहब के बारें में। प्राण (Pran) साहब को दर्शकों ने अभिनेता, विलेन और सहायक अभिनेता हर रुप में खूब पसंद किया। क्या आप जानते हैं पान की दुकान पर प्राण (Pran) साहब को फिल्मों में काम करने का मौका मिला था। उनके डेथ एनिवर्सी पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें-

प्राण (Pran) का बचपन से सपना था फोटोग्राफर बनने का। इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने दिल्ली की ‘ए दास & कंपनी’ में एक इंटर्न के तौर पर काम भी किया लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। एक दिन प्राण एक पान की दुकान पर खड़े हुए थे इसी दौरान राइटर मोहम्मद वली की नजर उनपर पड़ी। मोहम्मद वली ने पहली नजर में ही सोच लिया कि उनकी फिल्म यमला जट के लिए वो इसी युवक को अपना हीरो बनायेंगे।

प्राण साहब भी इस फिल्म के लिए मान गए और यहीं से उनका फिल्मी सफर शुरू हो गया। लाहौर फिल्मी इंडस्ट्री में निगेटिव रोल में कामयाब प्राण को हिंदी फिल्मी इंडस्ट्री में पहला ब्रेक फिल्म खानदान से मिला था। देश के बंटवारे के पहले प्राण ने 22 फिल्मों में विलेन का रोल प्ले किया था।

प्राण ने 6 दशक लंबे करियर में दर्शकों को डराया भी और खूब हंसाया भी। लोगों को उनसे नफरत भी हुई और बेपनाह मोहब्बत भी। राजेश खन्ना के बाद प्राण इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेता थे। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को एंग्री यंग मैन बनाने में प्राण साहब का बहुत बड़ा योगदान रहा। साल 2013 में 93 साल की उम्र में प्राण साहब ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular