Salman Khan:बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी मिली है। रविवार की सुबह जब सलमान खान के पिता सलीम खान टहलने के लिए निकले तो वो एक बेंच पर बैठे। उसी बेंच में उन्हें एक लेटर मिला जिसमें उनके बेटे सलमान खान (Salman Khan) और उन्हें मारने की धमकी दी गई थी। इस लेटर में लिखा हुआ था जैसे सिद्धू मूसेवाला का हाल हुआ था तुम लोगों का भी वैसा ही हाल होगा।
View this post on Instagram
लेटर मिलने के बाद सलीम खान ने अपने सिक्योरिटी गार्ड के जरिए पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज करवायी। पुलिस ने शिकायत मिलते ही आईपीसी के सेक्शन 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सलीम खान ने पुलिस को बताया कि हर दिन सुबह मॉर्निंग वॉक के बाद वो एक ही बेंच पर बैठते हैं। रविवार सुबह अपने दो बॉडीगार्ड्स के साथ वॉक पर गए थे। ऐसे में एक बॉडीगार्ड ने बेंच पर लेटर पड़ा हुआ देखा था।
इस धमकी भरे लेटर को पुलिस ने अपने पास रख लिया है। ऐसा पहली बार नहीं है जब सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले भी उन्हें कई बार ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं।