Kimi Katkar:किमी काटकर (Kimi Katkar) 80-90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रहीं। किमी ने बहुत कम वक्त में ही लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी। उनपर फिल्माया गया अमिताभ बच्चन की फिल्म हम का गाना जुम्मा-चुम्मा आज भी लोगों की जुबां पर छाया रहता है। किमी का करियर भले ही छोटा रहा लेकिन उन्होंने कमाल के किरदार फिल्मों में निभाये। हिट करियर होते हुए भी जानिए क्यों किमी काटकर (Kimi Katkar) ने बॉलीवुड को अलविदा कहा था।
किमी काटकर (Kimi Katkar) ने अपने 7 साल के फिल्मी करियर में तकरीबन 45 फिल्मों में काम किया। उन्होंने साल 1985 में फिल्म पत्थर दिल से अपने सिने करियर की शुरुआत की। फिल्म ‘एडवेंचर ऑफ टार्जन’में बोल्ड सीन देकर वह ‘टार्जन गर्ल’ के नाम से मशहूर हो गईं थीं। इस फिल्म में किमी काटकर (Kimi Katkar) ने खूब बोल्ड सीन दिए थे। टार्जन फिल्म ने किमी को रातोंरात स्टार बना दिया था। साल 1991 में अमिताभ बच्चन के साथ हम फिल्म में फिल्माए गए गाने जुम्मा-चुम्मा ने किमी काटकर (Kimi Katkar) की पॉपुलैरिटी में इजाफा किया था। इस गाने के बाद हर किसी के जेहन में किमी काटकर (Kimi Katkar) की छवि बन गई थी।
View this post on Instagram
किमी काटकर (Kimi Katkar) ने अपने करियर में कई बड़े सितारों के साथ काम किया। उनकी जोड़ी गोविंदा के साथ काफी पसंद की हई। गोविंदा और किमी ने एक साथ 6 फिल्मों में काम किया था। गोविंदा और किमी की पहली फिल्म मेरा लहू पर्दे पर बड़ी हिट साबित हुई थी। इसके बाद दोनो ने दरिया दिल, गैर कानूनी, जैसी करनी वैसी भरनी जैसी फिल्मों में साथ काम किया। गोविंदा के अलावा अनिल कपूर और संजय दत्त के साथ भी किमी काटकर ने कई फिल्मों में काम किया। संजय दत्त और किमी काटकर साथ में काम करते-करते एक दूसरे को पसंद करने लगे थे। लेकिन ऋचा के संजय दत्त की लाइफ में आ जाने के बाद किमी उनकी जिंदगी से दूर चली गईं।
View this post on Instagram
किमी बॉलीवुड में एक्ट्रेसेज के साथ हो रहे शोषण से काफी दुखी थीं। उनका आरोप था कि इंडस्ट्री में एक्ट्रेस के साथ एक्टर की तुलना में भेदभाव होता है। ये भी एक वजह है कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूर चले जाना ही बेहतर समझा। हम फिल्म के बाद साल 1991 में फिल्म हम के बाद किमी काटकर (Kimi Katkar) ने बॉलीवुड के जाने-माने फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर शांतनु शौरी से शादी कर ली। अब किमी अपने परिवार के साथ गोवा में रहती हैं उनके एक बेटा भी है।