Abhishek Bachchan : बॉलीवुड स्टार कपल ऐश्वर्या रॉय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की जोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री की फवरेट जोड़ी में से एक है। फैंस को कपल की तस्वीरों और वीडियोज का बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐश और अभिषेक दोनों ही सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं। जब भी इन्हें वक्त मिलता है तो अपनी फैमली के साथ आउटडोर पर जरुर जाते हैं। इसी बीच अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को स्पॉट किया गया वो पत्नी ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) के साथ नाइट आउट पर निकले थे। दोनों के साथ उनकी बेटी आराध्या भी थी।
View this post on Instagram
हाल ही में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या के साथ मुंबई में नाइट आउट करते देखा गया। इस पल को पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में अभिषेक प्रिंटेड हुडी में काफी कूल लग रहे थे। वहीं ऐश्वर्या ब्लू डेनिम के साथ स्ट्राइप्ड ब्लैक ब्लेज़र में नजर आयीं और बेटी आराध्या जींस के साथ एक ब्लू टी शर्ट में क्यूट लग रही थीं।
इन दिनों अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी अपकमिंग फिल्म दसवीं को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म नेटफ्लिक्स पर 7 अप्रैल, 2022 को रिलीज होगी। फिल्म में अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निम्रत कौर मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे।