Amitabh Bachchan : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कई सालों से मुंबई में स्थित अपने बंगले पर फैंस से मुलाकात करते थे। कई सालों तक ये सिलसिला जारी रहा। हर रविवार को बिग बी अपने फैंस से मिलते थे। लेकिन बीते दो सालों से कोरोना महामारी और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने के कारण ये सिलसिला बंद हो गया। अब उनके फैंस के लिए खुशखबरी है। दो सालों के बाद फिर से जलसा गेट पर फैंस के साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) रुबरु होने वाले हैं। उन्होंने अपने ब्लॉग के जरिए ये जानकारी दी है।
View this post on Instagram
हाल ही में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ब्लॉग में लिखा कि शायद रविवार को जलसा गेट पर संडे को फिर से रिवाइव (किसी चीज को दोबारा शुरु करना) करने के लिए मिल सकते हैं, लेकिन दी गई सावधानियों के साथ…। उनके इस संकेत से लग रहा है कि जलसा पर फैंस के साथ फिर से मुलाकात शुरु हो सकती है, हालांकि यह सभी सावधानियों का पालन करते हुए की जाएगी। ये पोस्ट सामने आते ही फैंस काफी खुश हैं कि एक बार फिर से उन्हें बिग बी के दिदार होंगे।
बता दें कि हर रात 3 बजे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ब्लॉग लिखते हैं। जब घर के सारे सदस्य सो जाते हैं तब बिग बी ब्लॉग लिखते हैं।
View this post on Instagram
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो बीते दिनों ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म झुंड रिलीज हुई थी। इस फिल्म को क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों की भी सराहना मिली। वहीं अब रनवे 34 में बिग बी, अजय देवगन और रकुलप्रीत सिंह के साथ नजर आने वाले हैं। रनवे 34 (Runway 34) की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। जेट एयरवेज की दोहा कोच्चि फ्लाइट की एक सच्ची घटना से प्रेरित है। यह घटना साल 2015 में घटित हुई थी, जब खराब मौसम और बहुत ही कम विजिबिलिटी के बावजूद प्लेन के पाइलट ने कई मुश्किलों के बावजूद एयरपोर्ट पर प्लाइट को लैंड करा दिया था। ये एक तरह से ब्लाइंड लैंडिंग थी जिसमें करीब 150 यात्रियों की जान दांव पर लगी हुई थी। इस वक्त बिग-बी फिल्म गुड बाय की शूटिंग के लिए ऋषिकेश में हैं।